DELHI METRO ट्रेन में शराब ले जाने वाले पैसेंजर्स हो जाएं सावधान, लागू होंगे अब ये नियम, जानें कितनी ले जा सकेंगे?
बिज़नेस | 17 Jul 2024, 7:06 PMडीएमआरसी ने कहा कि हम एक या दो बोतलों की संख्या के बारे में नहीं बता रहे हैं। चूंकि हम दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में काम कर रहे हैं और राज्य का जो भी आबकारी कानून है, वह लागू होगा।