सोने-चांदी की जूलरी के लिए इस मामले में ये नए मानदंड 31 अगस्त तक स्थगित, जानें पूरी बात
बिज़नेस | 29 Jul 2024, 9:30 PMडीजीएफटी ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। ताजा अपडेट में कहा गया है कि अंतरिम अवधि में 27 मई का नोटिस जारी होने से पहले मौजूद अवशिष्ट मानदंड ही लागू रहेंगे।