"डार्क पैटर्न" पर सख्त हुआ CCPA, ग्राहकों को धोखे में नहीं रख सकती ई-कॉमर्स कंपनियां, सेल्फ ऑडिट के दिये निर्देश
बिज़नेस | 07 Jun 2025, 9:54 PMउपभोक्ता मामलों के विभाग ने डार्क पैटर्न के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group – JWG) का गठन किया है। इस समूह में विभिन्न मंत्रालयों, नियामकों, उपभोक्ता संगठनों और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हैं।



































