ITR refund: रिटर्न दाखिल कर रिफंड का कर रहे इंतजार, जानें कब खाते में आएगा पैसा
टैक्स | 03 Aug 2024, 10:25 AMआपको बता दें कि आयकर रिफंड की प्रोसेसिंग तभी शुरू होती है जब टैक्सपेयर द्वारा रिटर्न को ई-वेरिफाई किया जाता है। आम तौर पर, करदाता के खाते में रिफंड जमा होने में 4 से 5 सप्ताह का समय लगता है।