सर्राफा कारोबारियों के लिए बड़ी खबर, जूलरी के बाद अब सोने के सिक्कों की भी होने वाली है हॉलमार्किंग
बिज़नेस | 06 Dec 2024, 4:43 PMHallmarking of gold coins : 40 करोड़ से अधिक स्वर्ण आभूषणों को एक विशिष्ट एचयूआईडी (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) के साथ हॉलमार्क किया जा चुका है, जिससे बाजार में उपभोक्ताओं के लिए अधिक विश्वास और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।