Post Office vs SBI: बचत खाते पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज? डाकघर या स्टेट बैंक- यहां देखें
फायदे की खबर | 16 Aug 2024, 2:58 PMअगर आपके खाते में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं तो आपको सालाना 3.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। बताते चलें कि 15 अक्टूबर, 2022 से पहले एसबीआई सभी बचत खातों पर 2.70 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा था, चाहे आपके बैंक खाते में चाहें जितने पैसे हों।