अगले हफ्ते ये शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे? KPI ग्रीन एनर्जी, रेडटेप जैसे नाम भी शामिल
बाजार | 28 Dec 2024, 1:16 PMअगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयरो में बड़ा हलचल देखने को मिलेगा। दरअसल कई कंपनियों ने लाभांश भुगतान, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका असर उन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिलेगा।