20,000 घर खरीदारों के लिये अच्छी खबर, Suraksha Group ने Jaypee Infratech में डाले ₹250 करोड़, कर्ज भी जुटाया
बिज़नेस | 25 Aug 2024, 10:51 PMसुरक्षा समूह ने जून की शुरुआत में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का नियंत्रण लेने के बाद इक्विटी और ऋण के रूप में इसमें 250 करोड़ रुपये डाले हैं। जेआईएल के पास फिलहाल 1,250 करोड़ रुपये का फंड है, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये की आंतरिक नकदी और सुरक्षा समूह से 250 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।