सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ हुए बंद, इन शेयरों में दिखी ताबड़तोड़ तेजी
बाजार | 02 Sep 2024, 3:47 PMआज भारतीय बाजार हरे निशान में खुले और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 359.51 अंकों की उछाल के साथ 82,725.28 अंकों पर खुला। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 97.70 अंकों की उछाल के साथ 25,333.60 अंकों पर खुला था।