Kolkata Metro ने रचा इतिहास, पैसेंजर्स से हुई एक दिन की कमाई ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड
बिज़नेस | 04 Sep 2024, 12:21 PM2 सितंबर को, ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया), ग्रीन लाइन-1 (सेक्टर पांच-सियालदह), ग्रीन लाइन-2 (हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड), पर्पल लाइन (जोका-मेजरहाट) और ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया-रूबी मोर) सहित शहर की मेट्रो लाइनों पर लगभग 7.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की।