8.1% का शानदार रिटर्न, इन 4 बैंकों ने सितंबर में बदल दी FD पर ब्याज दरें, जानिए नए रेट्स
मेरा पैसा | 06 Sep 2024, 8:52 AMFD Interest Rates : बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार धन वृद्धि नाम से नई एफडी लॉन्च की है। यह 333 दिनों की एफडी है। यह क्रमशः सामान्य नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25%, 7.75% और 7.90% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करती है।