निवेशकों ने अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में डाले 38,239 करोड़ रुपये, नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा इंडस्ट्री का AUM
बाजार | 10 Sep 2024, 4:26 PMकोटक महिंद्रा एएमसी के नेशनल हेड (सेल्स, मार्केटिंग और डिजिटल बिजनेस) मनीष मेहता ने कहा, ‘‘ एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और एनएफओ (न्यू फंड ऑफरिंग) के फ्लो के साथ नेट फ्लो लगातार उत्साहजनक बना हुआ है। एनएफओ के कारण स्कीम्स की थीमैटिक कैटेगरी में मजबूत फ्लो देखा गया।