मल्टी-कैप या फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड, जानें अभी कहां निवेश करना सही?
मेरा पैसा | 17 Sep 2024, 5:36 PMअगर फंड मैनेजर स्मॉल-कैप या मिड-कैप स्टॉक में भारी निवेश करने का फैसला करता है, तो जोखिम ज़्यादा हो सकता है। हालांकि, बाज़ार की अनिश्चितता के समय में, प्रबंधक अस्थिरता को कम करने के लिए लार्ज-कैप स्टॉक में निवेश बढ़ाने का विकल्प चुन सकता है।