US Fed Rate Cut : क्या सस्ते होने वाले हैं होम, पर्सनल और ऑटो लोन? यह एक फैसला खोल सकता है खुशियों के द्वार
बिज़नेस | 18 Sep 2024, 1:29 PMUS Fed Rate Cut : अमेरिकी केंद्रीय बैंक प्रमुख ब्याज दर में कोई बड़ी कटौती करता है, तो आरबीआई पर भी रेपो रेट घटाने का दबाव बनेगा। आरबीआई एमपीसी की अगली बैठक 7 से 9 अक्टूबर को है।