Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. ओडिशा
  3. न्‍यूज
  4. चक्रवात फोनी ने तोड़ी ओडिशा की कमर, राज्‍य को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

चक्रवात फोनी ने तोड़ी ओडिशा की कमर, राज्‍य को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

ओडिशा के तटीय जिलों में पिछले महीने आए चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के कारण राज्य को 9,336.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 07, 2019 11:36 IST
Cyclone Fani
Cyclone Fani

भुवनेश्वर। ओडिशा के तटीय जिलों में पिछले महीने आए चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के कारण राज्य को 9,336.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तूफान की चपेट में आने से 64 लोगों की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने कहा कि आपदा के कारण सार्वजनिक संपत्ति को 6,643.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, प्रभावित लोगों के लिए राहत उपायों के लिए 2,692.63 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। 

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने कहा, ‘‘सार्वजनिक संपत्ति को कुल नुकसान और राहत उपायों के लिए धन की आवश्यकता का अनुमान कुल मिलाकर 9,336.26 करोड़ रुपये हो गया है।’’चक्रवात के बाद जिला कलेक्टरों द्वारा गठित विभिन्न टीमों के माध्यम से नुकसान का आकलन करने के बाद यह अंतिम आंकड़ा आया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें ओडिशा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement