Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. त्रिपुरा
  4. मंदिर में टूटी मिली देवी की मूर्ति, अज्ञात लोगों ने 12 घरों में लगाई आग; धारा 163 लागू

मंदिर में टूटी मिली देवी की मूर्ति, अज्ञात लोगों ने 12 घरों में लगाई आग; धारा 163 लागू

पश्चिमी त्रिपुरा के एक मंदिर में काली मां की मूर्ति खंडित मिलने का मामला सामने आया है। मामले सामने आने के बाद अज्ञात लोगों ने 12 घरों में आग लगा दी। इस आगजनी में कई गाड़ियां भी जल गईं।

Edited By: Amar Deep
Published : Aug 26, 2024 20:12 IST, Updated : Aug 26, 2024 20:13 IST
12 घरों में लगाई आग।
Image Source : SOCIAL MEDIA 12 घरों में लगाई आग।

अगरतला: पश्चिमी त्रिपुरा के रानीरबाजार क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में देवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने कम से कम 12 घरों और कुछ वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने सोमवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं तनाव को देखते हुए रानीरबाजार के जिरानिया उपखंड में BNS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। तनाव कम करने के लिए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 

कोई हताहत नहीं

सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अनंत दास ने बताया, ‘‘कैतुरबाड़ी में देवी काली की मूर्ति खंडित पाए जाने के बाद रविवार देर रात उपद्रवियों ने रानीरबाजार में करीब 12 घरों में आग लगा दी। आग में कुछ मोटरसाइकिलें और पिकअप वाहन भी जलकर खाक हो गए।’’ इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उग्र भीड़ को देखकर लोग अपने घरों से भाग गए। अनंत दास ने कहा कि तनाव कम करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पुलिस महानिदेशक (खुफिया) अनुराग धनखड़ और पश्चिमी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘संपत्ति के नुकसान का आकलन पूरा होने के बाद पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज करेगी। स्थिति नियंत्रण में है।’’ 

धारा 163 लागू

वहीं जिला मजिस्ट्रेट विशाल कुमार ने एक आदेश में कहा कि शांति भंग की आशंका के मद्देनजर पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया उपखंड में 26 से 28 अगस्त तक BNS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। निषेधाज्ञा के तहत उपखंड में पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को घटना पर चिंता व्यक्त की और सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘रानीबाजार कैतुरबारी इलाके में कल रात हुई घटना तथा सांप्रदायिक झड़पों की खबरें चिंताजनक संकेत हैं। मैं कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों से कानून के शासन का पालन करने की अपील करता हूं।’’ 

एकजुट होने की अपील

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारा राज्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और इतना तनाव है, तो कुछ तत्व केवल धार्मिक राजनीति कर रहे हैं। उपद्रवियों से उनकी आस्था की परवाह किए बिना सख्ती से निपटा जाना चाहिए, कानून सभी के प्रति निष्पक्ष होना चाहिए। मैं त्रिपुरा से इस कठिन समय में एकजुट होने और एक-दूसरे से झगड़ा नहीं करने का आग्रह करता हूं।’’ बता दें कि त्रिपुरा में 19 अगस्त से आई विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.17 लाख लोग बेघर हो गए हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने की रची गई साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा सीमेंट का ब्लॉक; केस दर्ज

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर देश भर में होंगे कार्यक्रम, 10 हजार से अधिक सम्मेलन करेंगे संत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tripura News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement