पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा ने बांग्लादेशियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। त्रिपुरा ने बांग्लादेशी पर्यटकों के लिए नो-एंट्री लागू कर दिया है। बांग्लादेश में भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के मद्देनजर ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (ATHROA) ने बांग्लादेशी पर्यटकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है। एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का बयान
एटीएचआरओए के महासचिव सैकत बंद्योपाध्याय ने बताया कि यह फैसला सोमवार को हुई एक आपातकालीन बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया और बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का एक वर्ग अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहा है। पहले भी ऐसी घटनाएं होती थीं, लेकिन अब सभी हदें पार हो गई हैं।’’ बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति वास्तव में चिंताजनक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा करते हैं।’’
बांग्लादेश के किसी भी मरीज का इलाज नहीं करने की घोषणा
इससे पहले, निजी अस्पताल ‘आईएलएस हॉस्पिटल’ ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के किसी भी मरीज का इलाज नहीं करने की घोषणा की थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-