Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. त्रिपुरा
  4. गरीबी की मारी बेबस मां, 4 महीने के जिगर के टुकड़े को 4000 रुपये में बेच डाला

गरीबी की मारी बेबस मां, 4 महीने के जिगर के टुकड़े को 4000 रुपये में बेच डाला

त्रिपुरा में एक महिला ने गरीबी के कारण अपने चार महीने के बच्चे को बेच दिया। जानकारी के अनुसार, महिला ने किसी व्यक्ति को मात्र हजार रुपये में बच्चे को बेचा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 08, 2024 22:43 IST, Updated : Nov 09, 2024 17:22 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

अगरतलाः त्रिपुरा में चार महीने के एक बच्चे को इन आरोपों के बाद बचाया गया कि अत्यधिक गरीबी के कारण उसकी मां ने उसे 4,000 रुपये में बेच दिया था। यह घटना तब सामने आई जब सीपीआई (एम) के बिशालगढ़ उप-विभागीय समिति के सचिव पार्थ प्रथिम मजूमदार ने एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि सिपाहीजला जिले में बसुमती टी एस्टेट की एक महिला ने अत्यधिक गरीबी के कारण अपने बच्चे को 4,000 रुपये में बेच दिया। उन्होंने दावा किया कि महिला के चार बच्चे हैं और वह अकेली ही उनकी देखभाल कर रही है।

फेसबुक पोस्ट वायरल होने पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही पोस्ट वायरल हुई तो प्रशासन चाइल्ड लाइन की मदद से हरकत में आया और कर्मियों को उस झोपड़ी में भेजा जहां महिला रहती है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बच्चा गोमती जिले के उदयपुर के एक जोड़े के पास पाया गया। वहां से बच्चे का रेस्क्यू करके पुलिस ने उसकी मां के पास लौटा दिया।

पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत

 बिशालगढ़ की अतिरिक्त एसडीएम देबजानी चौधरी ने बताया कि प्रशासन को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है कि बच्चे को उसकी मां ने बेचा है। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला अपने पति से अलग हो गई है जो चाय बागान में मजदूर है। यह भी सच है कि जब हमारी टीम ने वहां का दौरा किया तो उनके पति गायब थे। 

उन्होंने कहा कि महिला के परिवार को पारिवारिक राशन कार्ड के अलावा पीएम आवास योजना के तहत एक घर मिला, लेकिन वह अपने चार बच्चों के साथ चाय बागान के अंदर झोपड़ी में रहती है। उन्होंने कहा, "हम महिला को वित्तीय और अन्य सहायता देंगे। 

छह बांग्लादेशी गिरफ्तार

उधर, एक अन्य घटना में त्रिपुरा से मुंबई जाने की योजना बना रहे तीन ट्रांसजेंडर लोगों समेत कुल छह बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम त्रिपुरा जिले के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये सभी बांग्लादेशियों के पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद, राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को जिरानिया रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी।

अगरतला जीआरपी थाने के प्रभारी तापस दास ने संवाददाताओं को बताया कि शाम करीब 4.30 बजे, जीआरपी कर्मियों ने प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक समूह की संदिग्ध हरकत देखी। पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि वे भारतीय हैं और त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के बिशालगढ़ से आए हैं। हालांकि सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने कबूल किया कि वे बांग्लादेश से आए हैं।

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tripura News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail