Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. त्रिपुरा
  4. 'त्रिपुरा में अपनी जमीन खोती जा रही है BJP', पूर्व सीएम माणिक सरकार ने किया बड़ा दावा

'त्रिपुरा में अपनी जमीन खोती जा रही है BJP', पूर्व सीएम माणिक सरकार ने किया बड़ा दावा

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने दावा किया है कि बीजेपी राज्य में अपनी सियासी जमीन खोती जा रही है और भगवा दल के शासन में राज्य में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 14, 2024 14:27 IST, Updated : Nov 14, 2024 14:27 IST
Manik Sarkar, Tripura, Assembly Elections, 2023- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार।

अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी सियासी जमीन खोती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया है। 2018 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 36 सीटें जीतकर एक चौंकाने वाली जीत हासिल की थी और 51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त किया था। माणिक सरकार ने कहा कि 2023 के चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर गिरकर 39 प्रतिशत रह गया।

‘लोगों के लिए जीवन-यापन हो रहा मुश्किल’

गमति जिले के उदयपुर में एक सीपीआई (एम) की एक रैली को संबोधित करते हुए सरकार ने कहा, 'बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनावों में केवल 39 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया, जो 2018 के 51 प्रतिशत से काफी कम है। यह दर्शाता है कि वे लोगों की उम्मीदें और विश्वास खरे नहीं उतर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया। राज्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पिछले 7 वर्षों में बीजेपी शासन में पूरी तरह से खराब हो चुकी है। लोगों के लिए अपना खर्चा निकालना या जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है।' 

‘सरकार की नाकामियों के खिलाफ करें आंदोलन’

माणिक सरकार ने बीजेपी पर पिछले विधानसभा चुनावों में वोटों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बीजेपी सरकार की नाकामियों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की अपील की। वहीं, वामपंथी नेता के दावों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के महासचिव अमित रक्षित ने कहा कि पार्टी ने राज्य में अपनी स्थिति को मजबूत किया है और लोकसभा एवं पंचायत चुनावों में अभूतपूर्व जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने न केवल लोकसभा और पंचायत चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है, बल्कि उसने चल रहे सदस्यता अभियान में लगभग 12 लाख सदस्य भी जोड़ लिए हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tripura News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement