Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. नागालैंड
  4. किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराने के लिए नागालैंड DGP की अपील, कहा- पर्दे के पीछे न रहें

किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराने के लिए नागालैंड DGP की अपील, कहा- पर्दे के पीछे न रहें

नगालैंड DGP कहा कि हाल के दिनों में दीमापुर, कोहिमा और कुछ अन्य स्थानों पर छिपकर काम करने वाले उग्रवादी समूहों द्वारा फिरौती के लिए अपहरण करने की घटनाएं सामने आई हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: October 21, 2024 23:32 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

नगालैंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) रूपिन शर्मा ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे किडनैपिंग के मामलों की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए राज्य के आदिवासी निकायों और नागरिक समाज समूहों का इस्तेमाल करें। डीजीपी रूपिन शर्मा ने कोहिमा में एक आधिकारिक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल के दिनों में दीमापुर, कोहिमा और कुछ अन्य स्थानों पर छिपकर काम करने वाले उग्रवादी समूहों द्वारा फिरौती के लिए अपहरण करने की घटनाएं सामने आई हैं।

"लोगों को पुलिस पर भरोसा करना चाहिए"

उन्होंने बताया, "लोगों के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराना बेहद कठिन है, लेकिन नगालैंड में जनजातीय संगठनों, नागरिक समाज समूहों और गैर-सरकारी संगठनों की एक जीवंत प्रणाली है, इसलिए हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे शिकायत दर्ज कराने के लिए उनका इस्तेमाल करें और पर्दे के पीछे न रहें।" डीजीपी ने कहा, "लोगों को पुलिस पर भरोसा करना चाहिए और ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के लिए इन निकायों का इस्तेमाल करना चाहिए। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे, लेकिन लोगों को पुलिस के पास आकर जानकारी शेयर करनी चाहिए।"

दो व्यापारियों के अपहरण की घटना 

दीमापुर में उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के (निक्की-सुमी) की ओर से 10 अक्टूबर को फिरौती के लिए दो व्यापारियों के अपहरण की घटना की जांच के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा, "हमने इसमें शामिल लोगों की पहचान कर ली है।" उन्होंने कहा, "पुलिस को सुराग मिल गया है और वे इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ये लोग भूमिगत हो चुके हैं। हम उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

"शरण देने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस"

डीजीपी ने निक्की-सुमी गुट से अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में मदद करने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह उनके लिए जनता और लोगों के साथ संबंध बनाने का एक बेहतर अवसर होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पुलिस घटना में शामिल लोगों को शरण देने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। उन्होंने अपहरण के बढ़ते मामलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य पुलिस ने असम राइफल्स और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय करके निगरानी बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया है।

ये भी पढ़ें- 

पत्नी से फोन पर बात कर रहे थे गुरमीत सिंह, तभी आतंकियों ने मारी गोली

बाबा सिद्दीकी के बारे में शूटर्स ने कैसे जुटाई जानकारी, कहां से आए हथियार? क्राइम ब्रांच ने किए खुलासे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Nagaland News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement