
आइजोलः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए बुधवार को हुए स्थानीय चुनावों में 88 ग्राम परिषद सीटों में से 64 पर जीत दर्ज की। लॉन्गतलाई जिले में सीएडीसी के भीतर 88 ग्राम परिषदों में चुनाव हुए और मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना हुई।
बीजेपी ने 9 सीटें निर्विरोध जीती
88 सीटों में से 12 सीटें निर्विरोध घोषित की गईं, जिनमें से 9 पर भाजपा ने कब्ज़ा किया और बाकी तीन पर ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने जीत हासिल की। कांग्रेस चुनाव में एक भी परिषद सीट जीतने में विफल रही। यह हार चकमा स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की पहली बड़ी हार है। सत्तारूढ़ ZPM 12 सीटें हासिल करने में सफल रही, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने 8 सीटें जीतीं।
अमित शाह ने जनता का जताया आभार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चकमा स्वायत्त जिला परिषद के ग्राम परिषद चुनाव में भाजपा को “जबरदस्त जनादेश” मिला है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनके स्नेह के कारण हुआ है।
88 ग्राम परिषदों में से बीजेपी की 64 पर जीत
जानकारी के अनुसार, बुधवार को चकमा स्वायत्त जिला परिषद के ग्राम परिषद चुनावों में भाजपा ने निर्णायक जीत हासिल की। पार्टी ने 88 ग्राम परिषदों में से 64 पर जीत हासिल की। कुल 516 सीटों में से 366 सीटें उसे मिलीं, जिनमें 304 सामान्य और 62 आरक्षित थीं।
अमित शाह ने एक्स हैंडल पर किया ये पोस्ट
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के ग्राम परिषद चुनाव में भाजपा को शानदार जनादेश देने के लिए मिजोरम की जनता के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति लोगों का स्नेह है, जिन्होंने हमेशा मिजोरम के विकास को बढ़ावा दिया है। मिजोरम भाजपा के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बृहस्पतिवार को यहां गृह मंत्री से मुलाकात की। शाह के कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्री पूर्वोत्तर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत 15 मार्च को मिजोरम भी जाएंगे।
इनपुट- भाषा