Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मिज़ोरम
  4. मिजोरमः चकमा स्वायत्त परिषद चुनावों में बीजेपी ने सत्तारूढ़ ZPM को दी करारी मात, अमित शाह ने जताया आभार

मिजोरमः चकमा स्वायत्त परिषद चुनावों में बीजेपी ने सत्तारूढ़ ZPM को दी करारी मात, अमित शाह ने जताया आभार

बीजेपी ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के ग्राम परिषद (वीसी) चुनावों में निर्णायक जीत हासिल की है। पार्टी ने 88 में से 64 परिषदों पर नियंत्रण हासिल किया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 13, 2025 20:58 IST, Updated : Mar 13, 2025 21:04 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

आइजोलः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए बुधवार को हुए स्थानीय चुनावों में 88 ग्राम परिषद सीटों में से 64 पर जीत दर्ज की। लॉन्गतलाई जिले में सीएडीसी के भीतर 88 ग्राम परिषदों में चुनाव हुए और मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना हुई। 

बीजेपी ने 9 सीटें निर्विरोध जीती

88 सीटों में से 12 सीटें निर्विरोध घोषित की गईं, जिनमें से 9 पर भाजपा ने कब्ज़ा किया और बाकी तीन पर ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने जीत हासिल की। ​​  कांग्रेस  चुनाव में एक भी परिषद सीट जीतने में विफल रही। यह हार चकमा स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की पहली बड़ी हार है। सत्तारूढ़ ZPM 12 सीटें हासिल करने में सफल रही, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने 8 सीटें जीतीं।

अमित शाह ने जनता का जताया आभार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चकमा स्वायत्त जिला परिषद के ग्राम परिषद चुनाव में भाजपा को “जबरदस्त जनादेश” मिला है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनके स्नेह के कारण हुआ है। 

88 ग्राम परिषदों में से बीजेपी की 64 पर जीत

जानकारी के अनुसार, बुधवार को चकमा स्वायत्त जिला परिषद के ग्राम परिषद चुनावों में भाजपा ने निर्णायक जीत हासिल की। ​​पार्टी ने 88 ग्राम परिषदों में से 64 पर जीत हासिल की। ​​कुल 516 सीटों में से 366 सीटें उसे मिलीं, जिनमें 304 सामान्य और 62 आरक्षित थीं। 

अमित शाह ने एक्स हैंडल पर किया ये पोस्ट

अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के ग्राम परिषद चुनाव में भाजपा को शानदार जनादेश देने के लिए मिजोरम की जनता के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति लोगों का स्नेह है, जिन्होंने हमेशा मिजोरम के विकास को बढ़ावा दिया है। मिजोरम भाजपा के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।

 मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बृहस्पतिवार को यहां गृह मंत्री से मुलाकात की। शाह के कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्री पूर्वोत्तर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत 15 मार्च को मिजोरम भी जाएंगे।

इनपुट- भाषा  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Mizoram News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement