Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मिज़ोरम
  4. मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर सेरछिप-थेनजॉल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 9,600 जिलेटिन की छड़ें, 9,400 डेटोनेटर और 1,800 मीटर से अधिक कॉर्डटेक्स बरामद किया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 07, 2024 15:55 IST
भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद- India TV Hindi
Image Source : ANI भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद

आइजोल: असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सेरछिप-थेनजॉल रोड पर चेकिंग के दौरान संयुक्त बलों को एक सफेद कार आती हुई दिखाई दी। कार में दो लोग बैठे थे। वाहन की जांच के दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और विस्फोटक सामान बरामद हुआ। इसमें 9600 जिलेटिन की छड़ें, 9,400 डेटोनेटर और 1,800 मीटर से अधिक कॉर्डटेक्स शामिल थे।

मिजोरम पुलिस कर रही है जांच

असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने ये कार्रवाई खुफिया सूचना के बाद की। पकड़े गए व्यक्तियों और बरामद सामान की आगे की जांच के लिए मिजोरम पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है। 

एक करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

इससे पहले मिजोरम में अलग-अलग अभियानों के दौरान 128 ग्राम हेरोइन रखने और कुल एक करोड़ रुपये मूल्य की सुपारी की तस्करी के आरोप में म्यांमा के एक नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स और मिजोरम आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग तथा सीमा शुल्क निवारक बल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को भारत-म्यांमा सीमा के पास चंफाई जिले के जोटे गांव में यह अभियान शुरू किया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान आइजोल निवासी नांगखौखुपा (30), रुआतफेला (36) और म्यांमा निवासी एलटी सियामा (39) के रूप में हुई है।

इन लोगों के पास से हेरोइन और सुपारी जब्त की गई है। बयान में कहा गया कि मामले में कानूनी कार्रवाई और जांच के लिए जब्त की गई पूरी खेप और तीनों आरोपियों को चंफाई स्थित आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा अभी हाल में ही मिजोरम में आइजोल जिले के पास से दो महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके पास से 22.7 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई थी। 

इनपुट- ANI, PTI

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Mizoram News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement