Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मेघालय
  4. शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा, BJP ने की निंदा; CM ने भी दिया बयान

शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा, BJP ने की निंदा; CM ने भी दिया बयान

चर्च में जबरन घुसकर जय श्री राम का नारा लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 27, 2024 15:51 IST, Updated : Dec 27, 2024 15:51 IST
शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा।
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा।

शिलॉन्ग: देशभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। इस बीच मेघालय पुलिस ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने एक चर्च में जबरन घुसकर, वहां ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया था। उसके खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति गुरुवार को मावलिननॉन्ग गांव के गिरजाघर में घुस गया और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। 

CM ने की निंदा

वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इस कृत्य की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने लोगों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बिगाड़ने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कृत्य जानबूझकर किया गया प्रतीत होता है। हम राज्य सरकार के तौर पर किसी को भी सामाजिक, धार्मिक और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कानूनी कार्रवाई जारी है।’’ 

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी सिल्वेस्टर नॉन्गटिंगर ने बताया, ‘‘इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद हमने इंस्टाग्राम पर आकाश सागर नामक व्यक्ति के खिलाफ पिनुरसला थाने में मामला दर्ज किया है।’’ उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता एंजेला रंगद ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘सागर ने जानबूझकर और पूर्व नियोजित तरीके से अतिक्रमण किया एवं गैर-ईसाई गीत गाए, नारे लगाए। यह कृत्य जानबूझकर सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने, धार्मिक स्वतंत्रता के सभी संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए अल्पसंख्यक संस्कृति का अपमान करने के इरादे से किया गया प्रतीत होता है।’’ 

बीजेपी ने बताई मुर्खतापूर्ण हरकत

वहीं भाजपा की मेघालय इकाई के मुख्य प्रवक्ता एम. खारकरांग ने कहा, ‘‘ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों के खिलाफ उचित उपाय किए जाने चाहिए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे शरारती कृत्य करने वालों को उचित सजा मिले।’’ मेघालय पुलिस ने होटलों, ‘होमस्टे’ (घर पर आतिथ्य की सुविधा) और टूर ऑपरेटर से कहा है कि अगर उनके पास आकाश सागर के बारे में कोई जानकारी है तो वे पुलिस को इसकी सूचना दें। (इनपुट- PTI)

यह भी पढ़ें- 

43वें अगरतला बुक फेयर में नहीं दिखेंगी बांग्लादेशी लेखकों की किताबें, जानें क्या है वजह

घर के बाहर खड़े होकर इस बीजेपी नेता ने खुद पर बरसाए कोड़े, देखें हैरान कर देनेवाला VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Meghalaya News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement