Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मेघालय
  4. मेघालय में भीड़ ने रामकृष्ण मिशन का निर्माणाधीन स्कूल तोड़ा, पुलिस के साथ भिड़ंत के बाद कर्फ्यू लागू

मेघालय में भीड़ ने रामकृष्ण मिशन का निर्माणाधीन स्कूल तोड़ा, पुलिस के साथ भिड़ंत के बाद कर्फ्यू लागू

सोमवार को लगभग 250 लोगों की भीड़ एक प्राइवेट स्कूल में घुस गई और स्कूल की इमारत को नुकसान पहुंचाया। यह स्कूल रामकृष्ण मिशन का है, जिसका निर्माण हो रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 20, 2025 22:29 IST, Updated : Jan 20, 2025 22:29 IST
Representative Image
Image Source : MATA AI प्रतीकात्मक तस्वीर

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के मावकिन्र्यू गांव में सोमवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। यहां भीड़ ने रामकृष्ण मिशन स्कूल की निर्माणाधीन इमारत को कथित तौर पर नष्ट करने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प भी हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मावकिनरेव में रामकृष्ण मिशन स्कूल की स्थापना 2022 में की गई थी, जिसके लिए मावकिनरेव के तत्कालीन “सरदार” (ग्राम प्रधान) ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था। हालांकि, वर्तमान “सरदार” अब स्कूल को भूमि आवंटन को लेकर पुराने सरदार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

सोमवार को 250 पुरुषों और महिलाओं की भीड़ निजी स्कूल में घुस गई और इसके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया। पुलिस ने स्कूल को बचाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप झड़प हुई, जिसमें चार पुलिसकर्मी और चार नागरिक घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।

गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने संयम बरता। घंटों तक चले हंगामे के बाद भीड़ वहां से चली गई। अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर अभी भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी इलाके में मौजूद हैं। इस बीच, पूर्वी खासी हिल्स की जिला मजिस्ट्रेट रोसेटा मैरी कुर्बाह ने कर्फ्यू लगाने का आदेश देते हुए कहा कि सूचना मिली है कि मदनर्टिंग पुलिस थाने के अंतर्गत मावकिनरू गांव के अंतर्गत कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर रूप से खराब हो गई है तथा मावकिनरू स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल में तोड़फोड़ और संपत्ति व व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की खबरें हैं।

मॉकिन्रू गांव में कर्फ्यू लगाया

आदेश में कहा गया है, "इन गतिविधियों के जारी रहने की पूरी संभावना है, जिससे शांति और सौहार्द में गंभीर बाधा उत्पन्न हो सकती है तथा जान-माल का नुकसान हो सकता है।" साथ ही कहा गया है कि मॉकिन्रू गांव में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक धारा 163 बीएनएसएस के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि "विवादित भूमि" को पहले मॉकिन्रू स्पोर्ट्स क्लब को खेल के मैदान के रूप में उपयोग के लिए आवंटित किया गया था और आरोप लगाया कि रामकृष्ण मिशन स्कूल को भूमि को पुनः आवंटित करने का निर्णय उनकी जानकारी या सहमति के बिना लिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Meghalaya News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement