Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. पति के लापता होने पर सेना के सामने धरने पर बैठी महिला, 25 नवंबर से है गायब

पति के लापता होने पर सेना के सामने धरने पर बैठी महिला, 25 नवंबर से है गायब

लापता लैशराम कमलबाबू सिंह की पत्नी ने सुरक्षा कर्मियों के सामने बैरिकेड्स के पास धरना दिया। इस दौरान पत्नी बेलरानी ने कहा, मैं यहां से तब तक नहीं जाऊंगी, जब तक मेरे पति मुझे सौंपे नहीं जाते।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 01, 2024 14:55 IST, Updated : Dec 01, 2024 14:55 IST
धरने पर बैठी लापता लैशराम कमलबाबू सिंह की पत्नी
Image Source : PTI धरने पर बैठी लापता लैशराम कमलबाबू सिंह की पत्नी

मणिपुर के कांगपोकपी जिले के लेइमाखोंग मिलिट्री स्टेशन पर एक ठेकेदार के पर्यवेक्षक, लैशराम कमलबाबू सिंह के 25 नवंबर को लापता होने के बाद शनिवार शाम उनकी पत्नी ने सुरक्षा कर्मियों के सामने बैरिकेड्स के पास धरना दिया। लैशराम कमलबाबू सिंह (56 वर्ष) की पत्नी, अकोइजाम निंगोल लैशराम ओंओबी बेलरानी ने कहा, मैं यहां से तब तक नहीं जाऊंगी जब तक मेरे पति मुझे सौंपे नहीं जाते।

धरने पर बैठी बेलरानी ने क्या कहा?

यह विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब लैशराम लापता हो गए थे। बेलरानी ने बताया कि सोमवार दोपहर से बाबू का फोन बंद था, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई थी। उन्होंने कहा, "मैंने 25 नवंबर को उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनका फोन बंद था। मैंने आज ही काछार से सुना कि वह लापता हो गए हैं।" लैशराम असम के काछार जिले के निवासी थे। अपने भाई के घर लैतांग खुंओ में रहकर मिलिट्री कैंप में काम कर रहे थे। बेलरानी ने कहा कि सेना को उनके पति को जीवित और सुरक्षित खोजने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग

मणिपुर में यह घटना व्यापक विरोध का कारण बनी है और इम्फाल घाटी में सरकारी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। सार्वजनिक आक्रोश के बाद सेना ने लैशराम के लिए तलाशी अभियान तेज करने की पुष्टि की है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी सेना से लापता व्यक्ति को खोजने की जिम्मेदारी ली है। इस मामले में सेकमाई पुलिस थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- 

तेलंगाना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 माओवादी को मार गिराया

बेटी के साथ अकेले सोई थी महिला, पति के दोस्तों ने घर में घुसकर किया गैंगरेप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement