मणिपुर में जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के विधायक अब्दुल नासिर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जेडीयू विधायक ने केंद्र से जिरीबाम जिले में महिलाओं और बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘आतंकवादी’ घोषित करने का अनुरोध किया है।
बर्बरता की सभी हदें पार
थौबल जिले के लिलोंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक नासिर ने हत्याओं को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ और ‘बर्बरता की सभी हदों को पार करने वाला जघन्य अपराध’ करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह जघन्य अपराध बर्बरता की सभी हदों को पार कर चुका है। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए।’
संसद में पारित किया जाए प्रस्ताव
हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जेडीयू विधायक ने आग्रह किया कि संसद के आगामी सत्र में घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया जाए। नासिर ने कहा कि विभिन्न वर्गों से अपील के बावजूद महिलाओं और बच्चों को क्रूरतापूर्वक और अमानवीय तरीके से मारा गया।
हत्या के बाद असम में मिले लोगों के शव
पिछली 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी के बाद जिरीबाम से लापता हुए छह लोगों में से पांच के शव पिछले कुछ दिनों में असम के कछार क्षेत्र में जिरी नदी और बराक नदी में पाए गए थे। इस गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गए थे।
राहत शिविर से लापता हुईं महिलाएं और बच्चे
मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम के बोरोबेकरा इलाके में एक राहत शिविर से लापता हो गए थे। कथित तौर पर कुकी-जो उग्रवादियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था।
भाषा के इनपुट के साथ