Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर: 'जिरीबाम में लोगों की जान लेने वालों को घोषित किया जाए आतंकी,' JDU विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

मणिपुर: 'जिरीबाम में लोगों की जान लेने वालों को घोषित किया जाए आतंकी,' JDU विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

मणिपुर में पिछले साल मई महीने से हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में लोगों के घर तक जला दिए जा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों पर जानलेवा हमले भी हो रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 18, 2024 22:29 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेडीयू विधायक अब्दुल नासिर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेडीयू विधायक अब्दुल नासिर

मणिपुर में जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के विधायक अब्दुल नासिर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जेडीयू विधायक ने केंद्र से जिरीबाम जिले में महिलाओं और बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘आतंकवादी’ घोषित करने का अनुरोध किया है। 

बर्बरता की सभी हदें पार

थौबल जिले के लिलोंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक नासिर ने हत्याओं को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ और ‘बर्बरता की सभी हदों को पार करने वाला जघन्य अपराध’ करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह जघन्य अपराध बर्बरता की सभी हदों को पार कर चुका है। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए।’ 

संसद में पारित किया जाए प्रस्ताव

हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जेडीयू विधायक ने आग्रह किया कि संसद के आगामी सत्र में घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया जाए। नासिर ने कहा कि विभिन्न वर्गों से अपील के बावजूद महिलाओं और बच्चों को क्रूरतापूर्वक और अमानवीय तरीके से मारा गया। 

हत्या के बाद असम में मिले लोगों के शव

पिछली 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी के बाद जिरीबाम से लापता हुए छह लोगों में से पांच के शव पिछले कुछ दिनों में असम के कछार क्षेत्र में जिरी नदी और बराक नदी में पाए गए थे। इस गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गए थे। 

राहत शिविर से लापता हुईं महिलाएं और बच्चे

मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम के बोरोबेकरा इलाके में एक राहत शिविर से लापता हो गए थे। कथित तौर पर कुकी-जो उग्रवादियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement