Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर में जबरन वसूली करने वाले दो उग्रवादी गिरफ्तार, तीन मोबाइल फोन और 12 मांग पत्र बरामद

मणिपुर में जबरन वसूली करने वाले दो उग्रवादी गिरफ्तार, तीन मोबाइल फोन और 12 मांग पत्र बरामद

पुलिस ने उग्रवादियों के पास से तीन मोबाइल फोन और 12 मांग पत्र जब्त किए हैं। दोनों आतंकी जबरन वसूली में संलिप्त थे। इन्हें रविवार को सांगईप्रौ ममांग लेइकाई से पकड़ा गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 30, 2024 12:37 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:37 IST
extortionists arrested
Image Source : X/MANIPURPOLICE गिरफ्तार किए गए उग्रवादी

मणिपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन कंगलीपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (प्रीपाक) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों उग्रवादियों पर जबरन वसूली में कथित संलिप्तता के आरोप हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इंफाल पश्चिम जिले में दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आतंकवादियों की पहचान लीशांगथेम नेपोलियन मेइती (35) और थोकचोम अमुजाओ सिंह (33) के रूप में हुई है और इन्हें रविवार को सांगईप्रौ ममांग लेइकाई से पकड़ा गया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से तीन मोबाइल फोन और 12 मांग पत्र जब्त कर लिए गए। इस बीच, पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर और तेंगनौपाल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किया। 

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस के बयान में कहा गया है कि शनिवार को चुराचांदपुर जिले के मुआलम गांव में एक इंसास राइफल, एक नौ एमएम पिस्तौल और एक सिंगल बैरल राइफल जब्त की गई। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को तेंगनौपाल जिले के सैवोम गांव से एक 303 राइफल, एक 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक, सात आईईडी, पांच हथगोले और डेटोनेटर जब्त किए गए। 

तीन दिन पहले गिरफ्तार हुए थे कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी के उग्रवादी

मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से ही गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने एक बयान में शुक्रवार को बताया था कि जबरन वसूली से जुड़ी गतिविधियों में शामिल दो उग्रवादियों को अवांग वानागई लमखई इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया कि उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किए गए थे।

मजदूरों की हत्या के आरोप में पकड़े गए थे उग्रवादी

बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के सिलसिले में, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के आठ सदस्यों को मणिपुर के काकचिंग जिले से गिरफ्तार किया गया था। 17 दिसंबर को पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि दोनों मजदूरों की हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए 14 दिसंबर को मणिपुर में तलाश अभियान शुरू किया गया था और प्रतिबंधित संगठन के एक सक्रिय सदस्य को सबसे पहले सोमवार को काकचिंग लामखाई इलाके से पकड़ा गया। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने काकचिंग ममांग चिंग लैफाम लोकनंग क्षेत्र स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा और वहां से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सात और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। उग्रवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। केसीपी (पीडब्ल्यूजी) प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी का एक गुट है, जिस पर इंफाल घाटी में जबरन वसूली और अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है। (इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement