
इंफालः सुरक्षाबलों ने इंफाल पूर्वी और थौबल जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार बताया कि अपहरण और जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (नोयोन) के चार सक्रिय सदस्यों को शुक्रवार को थौबल जिले के चिंगडोमपोक इलाके से गिरफ्तार किया गया।
इन प्रतिबंधित संगठनों के हैं उग्रवादी
सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के तहत शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले के खाबेइसोई क्षेत्र से जबरन वसूली गतिविधि में शामिल केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले के नुंगोई अवांग लेईकाई इलाके से ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (पंबेई) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। इसने कहा, ‘‘गिरफ्तार किया गया व्यक्ति इंफाल शहर एवं उसके आसपास हथियारों एवं गोला-बारूद लाने-ले जाने और जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल था।
उग्रवादियों के पास से अवैध हथियार जब्त
पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल जब्त की गई है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को काकचिंग जिले के हियांगलाम नतेखोंग थोंगजिन इलाके में एक नदी के किनारे से दो ‘सिंगल बैरल’ बंदूक, एक ‘स्नाइपर’ राइफल, एक देसी पिस्तौल, पांच हथगोले, चार आईईडी, इंसास राइफल के कारतूस, नौ एमएम की एक पिस्तौल के साथ दो ‘हैंडसेट’ और एक चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया।
इससे पहले पुलिस ने हाल में कांगपोकपी जिले के एक गांव में फुटबॉल मैच के दौरान कथित तौर पर हथियार प्रदर्शित करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना इंफाल जिले के गमनोंफाई गांव में फुटबॉल मैच के दौरान हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 12 फरवरी को मणिपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर एक वीडियो में अत्याधुनिक हथियार थामे हुए देखा गया था और ये वीडियो गमनोंफाई गांव के मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान का था।
इनपुट-भाषा