Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. अफस्पा के विरोध में इंफाल में निकाली गई रैली, 6 लोगों की हत्याओं का किया विरोध

अफस्पा के विरोध में इंफाल में निकाली गई रैली, 6 लोगों की हत्याओं का किया विरोध

मणिपुर की राजधानी इंफाल में सैकड़ों लोगों ने एक रैली निकाली। इस रैली के जरिए लोगों ने अफस्पा लागू किए जाने का विरोध किया।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 10, 2024 23:48 IST, Updated : Dec 10, 2024 23:49 IST
अफस्पा के विरोध में इंफाल में निकाली गई रैली।
Image Source : PTI अफस्पा के विरोध में इंफाल में निकाली गई रैली।

इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली। यहां लोगों ने अफस्पा लगाने तथा पिछले महीने संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम जिले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की हत्या का विरोध किया। इसी के विरोध में सैकड़ों लोगों ने यह रैली निकाली। ये रैली इंफाल पश्चिम जिले के थाऊ मैदान क्षेत्र से शुरू हुई और लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर खुमान लम्पक स्टेडियम पर समाप्त हुई।

रैली में शामिल हुए कई संगठन

इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थीं। इसके अलावा ‘मणिपुर को नष्ट मत करो’ एवं ‘मणिपुर बचाओ’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को हटाने की मांग की। इसके अलावा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कई संगठनों ने संयुक्त रूप से इस रैली का आयोजन किया। इसमें ‘ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गेनाइजेशन’, ‘पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा मणिपुर’, ‘ऑल मणिपुर वूमेन वोलंटरी एसोसिएशन’, ‘कमिटी फोर ह्यूमन राइट्स’ और ‘मणिपुर स्टूडेंट फेडरेशन’ थे। 

अफस्पा का किया विरोध

एक महिला प्रदर्शनकारी एस निरुपमा ने कहा, ‘‘मानवाधिकार दिवस के अवसर पर, हम दृढ़ता के साथ कहना चाहते हैं कि मणिपुर के लोग राज्य में अफस्पा के दोबारा लागू होने के साथ-साथ कुकी-जो उग्रवादियों द्वारा निर्दोष महिलाओं और बच्चों की की गयी हत्याओं के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। इंफाल घाटी और नगा क्षेत्रों को अफस्पा से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि यह उग्रवाद से लड़ने के नाम पर नागरिकों की हत्या करने का एक हथियार है।’’

राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि रैली के मद्देनजर राज्य की राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। रैली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बता दें कि केंद्र ने हाल में हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित मणिपुर के छह थाना क्षेत्रों में अफस्पा फिर लगा दिया है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

TMC विधायक हुमायूं कबीर ने दिया बयान, 'मुर्शिदाबाद में बनेगी बाबरी जैसी मस्जिद'

मानवाधिकार दिवस पर ISKCON ने UNHRC को दिखाया आईना, बांग्लादेश मामले पर जानें क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement