Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर के मोरेह में लगी भीषण आग, 2 लोग घायल, 15 से अधिक घर जलकर खाक

मणिपुर के मोरेह में लगी भीषण आग, 2 लोग घायल, 15 से अधिक घर जलकर खाक

मणिपुर के मोरेह में एक भीषण आग हादसे में कई घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में दो लोग भी घायल हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 06, 2025 7:05 IST, Updated : Jan 06, 2025 8:14 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के मोरेह कस्बे में रविवार को एक भीषण आग लगने से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए और 15 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। यह घटना भारत-म्यांमा सीमा के पास स्थित मिशन वेंग इलाके में हुई। आग की लपटों ने इलाके के कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रक्षा विभाग के एक बयान के अनुसार, असम राइफल्स और मणिपुर अग्निशमन सेवाओं ने घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। दोनों एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से आग को बुझाया गया और टेंग्नौपाल जिले के मिशन वेंग इलाके में 15 से 20 घरों को जलने से बचाया गया। हालांकि, इस दौरान आग की चपेट में आए घरों के ज्यादातर हिस्से पूरी तरह से जल गए, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान हुआ।

घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार

आग की चपेट में आने से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और इस पर जांच जारी है। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

उद्धव गुट के कई नेता शिवसेना में हुए शामिल, एकनाथ शिंदे बोले- चुनाव नतीजे विरोधियों के मुंह पर तमाचा

BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, खाली कराया गांधी मैदान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement