Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर में लोगों की मिलेगी राहत, दी जाएगी 5 जिलों की कर्फ्यू में ढील

मणिपुर में लोगों की मिलेगी राहत, दी जाएगी 5 जिलों की कर्फ्यू में ढील

मणिपुर में लोगों को कर्फ्यू में ढील दी गई है। इससे लोगों को जरूरी सामान खरीदने में सहुलियत मिलेगी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: November 20, 2024 23:03 IST
Manipur- India TV Hindi
Image Source : PTI गाड़ियां चेक करते हुए पुलिस

मणिपुर में इन दिनों काफी तनाव भरा माहौल बना हुआ है। कई जिलों में सरकार ने कर्फ्यू लगा रखी है, जिससे लोग घरों में कैद हैं। लेकिन अब सरकार ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राहत भरा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के 5 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी जिससे लोग जरूरी चीजें खरीद सकें।

Related Stories

किन-किन जिलों में छूट

मणिपुर के अधिकारियों ने बुधवार को घोषणा की कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल जिलों के सभी इलाकों में गुरुवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। बुधवार को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई, इसके बाद लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकले।

इम्फाल पश्चिम के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के. जदुमणि सिंह द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि लोगों को दवाइयां और खाद्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुएं खरीदने की सुविधा देने के लिए आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील देने की आवश्यकता है।

क्या कहा गया आदेश में?

आदेश में कहा गया है, "अब इसलिए, 21 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंफाल पश्चिम जिले के सभी क्षेत्रों में आम लोगों के अपने घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।" "इस छूट में सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना कोई भी सभा/धरना-प्रदर्शन/रैली आदि शामिल नहीं होगी।"

इसके साथ ही, स्वास्थ्य, बिजली, सीएएफ और पीडी, पीएचईडी, दूरसंचार और बैंकिंग/वित्तीय संस्थानों जैसे एटीएम कैश फिलिंग, पेट्रोल पंप, नगर पालिका, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कोर्ट के कामकाज और हवाई अड्डे के लिए उड़ान यात्रियों की आवाजाही और वैलिड एयरपोर्ट एंट्री परमिट (एईपी) कार्ड के साथ ठेकेदार/श्रमिकों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों की आवाजाही को छूट की उक्त अवधि की समाप्ति के बाद कर्फ्यू लगाने से छूट भी रहेगी।

इसके अलावा, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल जिलों के जिलाधिकारियों ने भी बुधवार को इस संबंध में इसी तरह के आदेश जारी किए।

इस दिन से लगे थे कर्फ्यू

गौरतलब है कि राज्य के अधिकारियों ने 16 नवंबर की शाम 4.15 बजे से घाटी के जिलों में कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि 11 नवंबर को जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 सशस्त्र उग्रवादियों के मारे जाने के बाद लापता हुए 6 नागरिकों (तीन महिलाओं और तीन बच्चों) के शव बरामद होने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इन सभी बीच, राज्य शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने की अवधि 20 नवंबर तक बढ़ा दी थी, जहां "कर्फ्यू लगाया गया है" रिपोर्ट प्रेस में जाने तक अभी तक विस्तार आदेश जारी नहीं किया गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement