इंफाल: मणिपुर में विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि उसने केंद्रीय बजट में राज्य की दुर्दशा की अनदेखी की है, जिसने न केवल भीषण बाढ़ का सामना किया, बल्कि जातीय हिंसा का भी दंश झेला। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने आरोप लगाया कि बजट में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया है।
'बजट में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया'
उन्होंने कहा, ‘‘बजट में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया। पूरे पूर्वोत्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मणिपुर को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया। बाढ़ प्रभावित असम का जिक्र किया गया, लेकिन मणिपुर की बाढ़ का कोई उल्लेख नहीं था...।’’ उन्होंने कहा, ‘‘60 हजार से अधिक विस्थापित लोगों के लिए कोई सहायता नहीं देना भी काफी निराशाजनक है। हम बेहद निराश हैं।’’
सत्तारूढ़ BJP ने की बजट की सराहना
इस बीच, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी नागरिकों के समग्र और समावेशी विकास के लिए समर्पित है। राज्य में भाजपा प्रवक्ता एम असनीकुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘बृहद् सामाजिक न्याय के लिए, हम सभी पात्र व्यक्तियों को शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत लाने के लिए एक संतुष्ट दृष्टिकोण अपनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि बजट में पांच वर्षों में रोजगार सृजन और एक नयी रोजगार कौशल योजना के लिए दो लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।’’