Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर: 2 मंत्रियों और 3 विधायकों के घर में घुसी भीड़, अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू

मणिपुर: 2 मंत्रियों और 3 विधायकों के घर में घुसी भीड़, अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू

मणिपुर में तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साई भीड़ विधायकों और मंत्रियों के घर में घुस गई। इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए कर्प्यू लगा दिया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 16, 2024 19:02 IST, Updated : Nov 16, 2024 19:02 IST
Manipur
Image Source : PTI मणिपुर हिंसा

मणिपुर में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी दो मंत्रियों तथा तीन विधायकों के आवास में घुस गये। ये लोग जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग कर रहे थे। विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार ने आदेश जारी कर शनिवार को शाम साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगा दिया। इस बीच गृह मंत्रालय में मणिपुर में तैनात सुरक्षा बलों को साफ निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गयी। लामफेल सनाकीथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सपाम ने हमें आश्वासन दिया कि तीन लोगों की मौत से संबंधित मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे।’’ 

24 घंटे के अंदर आपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर में भी घुस गये। इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक आर के इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं। प्रदर्शनकारियों ने तीन लोगों की मौत पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से ‘24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने’ की अपील की। 

समाचार पत्र के ऑफिस को भी बनाया निशाना

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिडिम रोड पर प्रदर्शनकारी केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि विधायक राज्य में नहीं है तब उन्होंने उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय भवन को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा पर जिरि और बराक नदियों के संगम के करीब तीन शव बरामद किये गये। संदेह है कि ये तीनों शव उन छह लोगों में तीन के शव हैं जो जिरिबाम जिले से लापता हो गये। जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला एवं दो बच्चों के शव मिले थे। बोरोबेकरा के समीप एक स्थान से छह लोग सोमवार को लापता हो गये थे। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement