Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर में ‘प्रोटेक्टेड एरिया परमिट’ फिर लागू, विदेशियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी

मणिपुर में ‘प्रोटेक्टेड एरिया परमिट’ फिर लागू, विदेशियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी

इस परमिट को फिर से लागू करने के बाद, मणिपुर में आने वाले विदेशियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उन्हें विदेशी (संरक्षित क्षेत्र) आदेश 1958 के अनुरूप आवश्यक संरक्षित क्षेत्र परमिट (PAP) प्राप्त करना होगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 19, 2024 11:55 IST, Updated : Dec 19, 2024 11:56 IST
manipur
Image Source : FILE PHOTO मणिपुर में सेना का सर्च ऑपरेशन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों के कारण उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मणिपुर में संरक्षित क्षेत्र परमिट (प्रोटेक्टेड एरिया परमिट) व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। बुधवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘इस परमिट को पुनः लागू करने के बाद, मणिपुर आने वाले विदेशियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उन्हें विदेशी (संरक्षित क्षेत्र) आदेश 1958 के अनुरूप आवश्यक संरक्षित क्षेत्र परमिट (PAP) प्राप्त करना होगा।’’

इसमें कहा गया है कि केंद्र ने मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में संरक्षित क्षेत्र परमिट की व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक संगठन द्वारा जारी की गई चेतावनी पर संज्ञान लिया है जिसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से कहा गया है कि वह सेनापति जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से कांगपोकपी जिले से होकर न गुजरें। बयान में कहा गया, ‘‘जांच के बाद पाया गया है कि मणिपुर में ऐसा कोई संगठन (कुकी ज़ो काउंसिल) मौजूद नहीं है। इस समूह की उत्पत्ति और प्रामाणिकता अत्यधिक संदिग्ध है।’’

सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा

बयान में कहा गया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस तरह की भ्रामक गतिविधियों के पीछे की वास्तविक प्रकृति और मंशा का पता लगाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सरकार ने लोगों को ‘‘सावधानी बरतने और ऐसे संदिग्ध संगठनों के बयानों या दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है जो भ्रम और अशांति पैदा करने के स्पष्ट इरादे से हाल ही में सामने आए हैं।’’

दो उग्रवादी संगठनों के शिविरों का भंडाफोड़  

उधर, मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान के दौरान दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को इंफाल पूर्व जिले के मकोउ पौराबी में प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और एक एयर गन, एक मोबाइल फोन और एक बुलेटप्रूफ हेलमेट बरामद किए गए। बुधवार को ही मकोऊ पौराबी में प्रतिबंधित ‘पीआरईपीएके’ के प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ कर एक मैगजीन, लकड़ी की पांच डमी बंदूकें, दो वॉकी-टॉकी सेट और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने पिछले दो दिनों में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वार ग्रुप) के नौ कैडर को भी गिरफ्तार किया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement