Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा मिला, परिजनों को भेजे गए 12 कुकी-जो युवाओं के शव

मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा मिला, परिजनों को भेजे गए 12 कुकी-जो युवाओं के शव

मणिपुर में सर्च ऑपरेशन के सुरक्षाबलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि सूबे में पिछले कई महीनों से अशांति है और जातीय हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 05, 2024 16:21 IST, Updated : Dec 05, 2024 16:21 IST
Manipur, Manipur News, Manipur Kuki Jo, Manipur Violence
Image Source : PTI FILE मणिपुर में अशांति के बीच हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा मिला है।

इंफाल: मणिपुर के थौबल जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबबलों ने हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में बताया कि बुधवार को फुगी चिंग न्गामुखोंग क्षेत्र में तलाशी के दौरान 16 बंदूकें, 6 36HE ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, गोला-बारूद और वॉकी टॉकी बरामद किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जातीय हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा मारे गए

पुलिस के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर के पहाड़ी इलाकों और इंफाल घाटी के विभिन्न जिलों में कुल 107 चौकियां बनाई गई हैं लेकिन बुधवार को कानून तोड़ने के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया। बता दें कि पिछले साल मई से इंफाल घाटी के मैतेई और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की जान गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

12 कुकी-जो युवकों के शव परिजनों को भेजे गए

इससे पहले सूबे में 12 कुकी-जो युवकों के शव मुर्दाघर से निकाल कर उनके परिवारों को भेज दिए गए जहां गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होना था। समुदाय के एक प्रमुख संगठन ने बुधवार को कहा था कि जिरीबाम जिले में CRPF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 युवकों सहित अन्य का अंतिम संस्कार चुराचांदपुर में किया जाएगा। संगठन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार में मिजोरम के मुख्यमंत्री के सलाहकार एच. गिन्जालाला भी शामिल होंगे।

ITLF का चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान

बता दें कि ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (ITLF) ने मारे गए युवकों के सम्मान में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। ITLF प्रवक्ता गिन्जा वुअलजोग ने बुधवार शाम कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे शव को परिजनों के पास भेजा गया और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’ मीडिया के साथ शेयर किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा के सलाहकार (तकनीकी) और ZPM के विधायक एच.गिन्जालाला अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement