Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. बिहार के दो मजदूरों की हत्या मामले में 7 संदिग्ध पकड़े गए, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

बिहार के दो मजदूरों की हत्या मामले में 7 संदिग्ध पकड़े गए, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

मणिपुर में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सात संदिग्धों को पकड़ा गया है। वहीं सीएम ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 16, 2024 21:15 IST, Updated : Dec 16, 2024 21:15 IST
सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान।
Image Source : PTI/FILE सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान।

इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दो प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हुई हत्या के मामले में एक उग्रवादी संगठन के संदिग्ध 7 सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा सीएम ने दोनों प्रवासी मजदूरों के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामला एनआईए को भी सौंपा जा सकता है। 

हिरासत में लिए गए सात संदिग्ध

पुलिस ने बताया कि मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम को बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं सीएम एन बीरेन सिंह ने विजय दिवस समारोह के दौरान कहा, ‘‘हमें हत्याओं के पीछे राजनीतिक रूप से प्रेरित समूहों का हाथ होने का संदेह है। एक संगठन के 7 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। निश्चित रूप से हम अपराधी का पता लगा लेंगे।’’

सीएम ने जताई साजिश की आशंका 

सीएम एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के युवा भाइयों, सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं। आतंकवाद का यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर हम इस आशंका को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि यह भयानक अपराध हमारे राज्य को अस्थिर करने और अराजकता की ओर धकेलने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। हमें इन विनाशकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भय और असुरक्षा पैदा करने में कामयाब न हों।’’ 

मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘‘प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। हत्यारों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अगर जरूरत हुई तो निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए मामला एनआईए को सौंपा जाएगा।’’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

क्या खान सर भी चुनाव लड़ेंगे? खुद कर दिया बड़ा खुलासा, बीमार होने के बाद पहली बार आए सामने

Video: 'जब संभल में जिंदा जला दिए गए 184 हिंदू', CM योगी बोले- शर्म नहीं आती इन लोगों को?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement