Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. असम की कोयला खदान से अबतक निकाले गए 4 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

असम की कोयला खदान से अबतक निकाले गए 4 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

असम की कोयला खदान में नौ मजदूरों के फंस जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मामले में अबतक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं अभी भी पांच मजदूरों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 12, 2025 14:27 IST, Updated : Jan 12, 2025 14:27 IST
कोयला खदान से निकाले गए चार शव।
Image Source : PTI कोयला खदान से निकाले गए चार शव।

गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस खदान में फंसे चार मजदूरों के शव अबतक निकाले जा चुके हैं, जबकि पांच लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी जानकारी दी। राज्य के खान एवं खनिज मंत्री कौशिक राय ने बताया कि खदान से पानी निकालने का काम जारी है और उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जल्द ही अंतिम चरण में पहुंच जाएगी। 

6 जनवरी को हुआ हादसा

बता दें कि गुवाहाटी से लगभग 250 किलोमीटर दूर उमरंगसो क्षेत्र में स्थित कोयला खदान में छह जनवरी को अचानक पानी भर गया। इस हादसे के बाद खदान के अंदर नौ मजदूर फंस गए थे। इनमें से अब तक चार मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। पहला शव बुधवार को बरामद किया गया, जबकि तीन अन्य शव शनिवार को निकाले गए। 

निकाला जा रहा है पानी

एनडीआरएफ टीम के कमांडर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि जलमग्न खदान से पानी निकालने की प्रक्रिया जारी है और जलस्तर घट रहा है। उन्होंने बताया, "आज बचाव अभियान का सातवां दिन है और अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। पानी निकालने का काम जारी है और जलस्तर घट रहा है।" एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और नौसेना कर्मियों समेत कई एजेंसियां अभियान में जुटी हैं तथा ड्रोन तैनात किए गए हैं। 

जल्द पूरा होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

राज्य के खान एवं खनिज मंत्री कौशिक राय ने शनिवार को घटनास्थल पर जारी अभियान निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगले 36 घंटे में जल निकासी का अंतिम चरण पूरा हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "पानी निकालने का काम जारी है। अगले 36 घंटे में हम अभियान के अंतिम चरण में पहुंचने की उम्मीद करते हैं।" मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि यह खदान 12 साल पहले बंद कर दी गई थी और तीन साल पहले तक यह असम खनिज विकास निगम के अधीन थी। खनिकों के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए शख्स, सुबह दोनों की मिली लाश; सामने आया चौंका देने वाला मामला

Mahakumbh Car Parking: महाकुंभ में यदि आप अपनी कार से जा रहे हैं तो कहां-कहां होगी पार्किंग, यहां जानिए पूरी डिटेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement