
असम के कछार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के एक सहायक प्रोफेसर को एक छात्रा से "छेड़छाड़ और उसका यौन उत्पीड़न" करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के बाद सिलचर सदर थाने भेज दिया गया। स्टूडेंट्स ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई और सेवाएं खत्म करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।
संस्थान में छात्रा की शिकायत
दरअसल, छात्रा ने बृहस्पतिवार को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रोफेसर ने उसे उसके अंकों पर चर्चा करने के बहाने क्लास के बाद अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रोफेसर पर "छात्रा से छेड़छाड़ और उसका यौन उत्पीड़न" करने का आरोप है।
घटना कक्ष सील
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक प्रोफेसर को हिरासत में लेकर घुंगूर पुलिस चौकी में गहन पूछताछ की गई और शुक्रवार शाम उसे अरेस्ट कर सिलचर सदर थाने भेज दिया गया। संस्थान के प्रवक्ता ने कहा, "मामले को तुरंत जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है। जिस कक्ष में कथित घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है।"
संस्थान में 2018 से पढ़ा रहा था असिस्टेंट प्रोफेसर
स्टूडेंट्स ने 2018 से संस्थान में पढ़ा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उसकी सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संस्थान ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।
यूपी में छह वर्षीय लड़के के यौन उत्पीड़ने को आरोपी को उम्रकैद की सजा
हाल में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में छह वर्षीय लड़के का यौन उत्पीड़न करने के मामले में कोर्ट ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत के न्यायाधीश एवं अपर जिला न्यायाधीश दीपक यादव ने बीते मंगलवार को यह फैसला सुनाया और दोषी पर 61,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना करीब एक वर्ष पहले की है।
(इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढ़ें- रांची में बंद को लागू कराने के लिए सड़कों पर आदिवासी संगठन, टायर जलाकर मार्गों को किया जाम; जानें मामला