Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. बेहतरीन बजट के लिए हिमंत बिस्वा सरमा ने वित्त मंत्री को दी बधाई, PM मोदी से प्रमुख मुद्दों पर की चर्चा

बेहतरीन बजट के लिए हिमंत बिस्वा सरमा ने वित्त मंत्री को दी बधाई, PM मोदी से प्रमुख मुद्दों पर की चर्चा

हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। उनके साथ राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 03, 2025 23:14 IST, Updated : Feb 03, 2025 23:14 IST
हिमंत बिस्वा सरमा
Image Source : PTI हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ने असम के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और राज्य में नामरूप यूरिया संयंत्र की मंजूरी को लेकर आभार जताया। उन्होंने इसे राज्य की विकास यात्रा में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम बताया।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मोदी से ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और अवसंरचना सम्मेलन’ के बारे में सुझाव मांगे। यह सम्मेलन 25 फरवरी को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और झुमुर नृत्य प्रस्तुति में भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने 'एक्स' पर लिखा, "आगामी एडवांटेज असम2 सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रस्तुति पर मुझे माननीय प्रधानमंत्री से बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला।"

"भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन बजट"

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उन्हें भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन बजट पेश करने के लिए बधाई दी, जिसमें छोटे व्यवसायों और मध्यम वर्ग को प्रमुख प्राथमिकता दी गई। सरमा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और असम में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की कि राज्य में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश कर असम में विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिले सीएम सरमा 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की और उन्हें ‘विकसित असम में आई-वेज की भूमिका’ विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता करने का आमंत्रण दिया। साथ ही, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की, जिनके साथ उन्होंने हाइड्रोकार्बन और ऊर्जा पर ‘एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन’ में सत्र आयोजित करने पर चर्चा की। असम के मुख्यमंत्री  ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की और असम के निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा की, जिससे राज्य के विकास इंजन के रूप में निर्यात को महत्वपूर्ण बनाने पर सहमति बनी। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

रेलवे के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश, महाराष्ट्र में क्या-क्या चल रहा कार्य? रेल मंत्री ने दी पूरी जानकारी

"हम सरकार में हैं", नितेश राणे के फिर बिगड़े बोल, विशिष्ट समुदाय को दी चेतावनी- ढूंढकर अंदर भेजेंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement