Saturday, October 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. असम की 5 सीटों पर उपचुनाव, 9 लाख से अधिक वोटर्स मतदान के पात्र

असम की 5 सीटों पर उपचुनाव, 9 लाख से अधिक वोटर्स मतदान के पात्र

असम की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 9 लाख से अधिक मतदाता वोटिंग के लिए पात्र हैं। इन सीटों के विधायक कुछ माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 18, 2024 23:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

असम की 5 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 9 लाख से अधिक मतदाता वोटिंग के लिए पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धोलाई (सुरक्षित), सामागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिडली (सुरक्षित) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इन सीटों के विधायक कुछ माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। अनुराग गोयल ने बताया कि इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 910,665 मतदाताओं में 455,924 पुरुष और 454,722 महिलाएं हैं। 

बेहाली में सबसे कम 154 मतदान केंद्र

इस उपचुनाव में पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1078 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। सिडली में सबसे अधिक 273 मतदान केंद्र हैं, जबकि बेहाली में सबसे कम 154 मतदान केंद्र हैं। गोयल का कहना है कि 4389 मतदाता दिव्यांग हैं, जबकि 3788 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। उन्होंने कहा, "आदर्श आचार संहिता पहले ही प्रभाव में आ चुकी है और वह उस समूचे जिले में लागू होगी जहां विधानसभा क्षेत्र हैं।" उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7:00 बजे प्रारंभ होगा जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा और मतदान के आखिर तक जो लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे उन्हें वोट डालने दिया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना 23 नवंबर को होगी। सत्तारूढ़ गठबंधन ने फैसला किया है कि बीजेपी तीन सीट- धोलाई (सुरक्षित), बेहाली और सामगुरी से चुनाव लड़ेगी, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) बोंगाईगांव और यूपीपीएल सिदली (सुरक्षित) से चुनाव लड़ेगी। धोलाई (सुरक्षित) सीट बीजेपी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य के सिलचर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी।

बोंगाईगांव सीट पर चुनाव क्यों?

इसी तरह बेहाली बीजेपी विधायक रंजीत दत्ता ने सोनितपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी अगप के बोंगाईगांव सीट से विधायक फणीभूषण चौधरी बारपेटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके अतिरिक्त, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) से जोयंता बसुमतारी कोकराझार (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए। वह सिडली के विधायक थे। सामागुरी से कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने धुबरी संसदीय सीट रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक वोट के अंतर से जीती। (भाषा- पीटीआई)

ये भी पढ़ें- 

ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी और पूर्व विधायक गिरफ्तार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन 3 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement