Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान नहीं मिला कुछ

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान नहीं मिला कुछ

गुवाहाटी पुलिस को गुरुवार को फोन कॉल कर एक धमकी मिली। धमकी देने वाले ने बताया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और यूनिवर्सिटी में वे बम धमाका करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 12, 2024 22:52 IST, Updated : Dec 12, 2024 22:52 IST
Bomb threat to Guwahati railway station and university nothing found during investigation
Image Source : WIKIPEDIA गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

गुवाहाटी में पाल्टन बाजार रेलवे स्टेशन और गुवाहाटी विश्वविद्यालय को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई। पुलिस ने यह जानकारी साझा की। बता दें कि आज सुबह 11 बजे के आसपास, शिलांग पुलिस के कंट्रोल रूम को बम धमाके की सूचना दी गई। इस दौरान 112 नंबर पर शिलांग पुलिस को एक फोन कॉल आया। कॉलर ने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पुलिस को बताया कि वे पाल्टन बाजार, गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन और गुवाहाटी विश्वविद्यालय में बम फोड़ने की योजना बना रहे हैं।

गुवाहाटी यूनिवर्सिटी और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस ने तुरंत जीआरपी और आरपीफ के साथ मिलकर स्टेशन की पूरी तरह से जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय की भी छानबीन की। बता दें कि इस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कॉलर द्वारा उपयोग किया गया वैकल्पिक सेल नंबर से पहचाना गया है। आगे की जांच जारी है। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने बताया कि शिलांग में मेघालय पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना मिली थी कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर बम रखे होने की आशंका है। उन्होंने पीटीआई को बताया कि जानकारी मिलने के बाद हमने मेघालय पुलिस के साथ मामले की जांच शुरू की और स्टेशन पर एहतियाती कदम उठाए। हालांकि हमें अबतक ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है।

जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

गुवाहाटी पुलिस, राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन पर खोज अभियान चलाया गया। बराह ने बताया कि असम पुलिस को एक ईमेल भी मिला, जिसमें दावा किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में सात स्थानों पर बम रखे होने की आशंका है। उन्होंने बताया, “पुलिस ने इस आशंका के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाये। हम मेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि इस बीच पुलिस ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा टीम के साथ मिलकर परिसर की तलाशी ली, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है। यह पूछे जाने पर कि क्या ईमेल और फोन पर दी गयी जानकारी का संबंध उल्फा (आई) जैसे किसी प्रतिबंधित संगठन से है, अधिकारी ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया। 

(रिपोर्ट- अनामिका गौर)

इनपुट भाषा के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement