असम-बांग्लादेश की सीमा से असम में प्रवेश कर रही दो महिलाओं सहित तीन बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश को असम पुलिस ने सतर्क रहते हुए नाकाम कर दिया है। 2 महिलाओं समेत तीन अवैध घुसपैठियों को सीमा पार वापस भेज दिया है।" हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि विदेशी नागरिकों ने किस स्थान या क्षेत्र के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की।
असम में घुसपैठ कर रहे थे तीन बांग्लादेशी
असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश से लगे हुए हैं और 267.5 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल करने के लिए हमारे सुरक्षाबल कड़ी निगरानी रख रहे हैं।" बता दें कि इससे पूर्व रविवार को भी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था। रविवार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक को करीमगंज जिले में अवैध रूप से घुसपैठ करने की कोशिश करने के दौरान पकड़ा गया और उसे वापस पड़ोसी देश भेज दिया गया।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कही ये बात
सरमा ने ट्वीट कर लिखा, "बांग्लादेशी घुसपैठिए मोहिबुल्ला को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गिरफ्तार किया गया और करीमगंज में सीमापार भेज दिया गया।" उन्होंने आगे कहा कि हमारी असम पुलिस और सीमा सुरक्षा बल सीमा पर घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम करने के लिए चौबीसों घंटे सतर्क रहती है। हमारी टीम ने बहुत बढ़िया काम किया। करीमगंज के सुतारकंडी में एक एकीकृत जांच चौकी है। पूर्वोत्तर में कुल तीन आईसीपी हैं, जिनमें से दो मेघालय के दावकी और त्रिपुरा के अखौरा में स्थित हैं।
(इनपुट-भाषा)