'NRC के लिए अप्लाई न करने वालों को आधार कार्ड भी नहीं', असम सरकार का बड़ा फैसला
असम | 11 Dec 2024, 11:43 PMअसम सरकार ने बुधवार को अहम फैसला लिया, जिसके तहत अगर आवेदक या परिवार ने NRC में आवेदन नहीं किया, तो आधार कार्ड के लिए किया गया आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।