सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सरदार पटेल की जयंती को 31 अक्टूबर को 2014 से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को तवांग में सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने मेजर रालेंगनाओ 'बॉब' खटिंग वीरता संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राजनाथ सिंह खराब मौसम के कारण तवांग की यात्रा नहीं कर सके। इस वजह से उन्होंने असम के तेजपुर से पटेल की प्रतिमा और संग्रहालय का डिजिटल माध्यम उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री ने फरवरी 1951 में मैकमोहन रेखा (भारत-चीन सीमा रेखा) तक भारतीय प्रशासन की स्थापना में मेजर बॉब खटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया और तवांग के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
संग्रहालय के लिए भारतीय सेना को सराहा
राजनाथ सिंह ने संग्रहालय बनाने की पहल के लिए भारतीय सेना और स्थानीय निवासियों की सराहना की, जो मेजर खटिंग के योगदान का जश्न मनाएगा और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पूर्वी कमान के ‘जीओसी-इन-सी’ लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, 4 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्प अपर्ति कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी सुबह राज्य के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और उन्होंने भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए फूल चढ़ाए। इसके बाद वह पास के एक कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने एकता दिवस शपथ दिलाई और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया। इस परेड में 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं, जिनमें नौ राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश की पुलिस, चार केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर और एक बैंड की टुकड़ी थी।