Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. अरुणाचल प्रदेश
  4. मणिपुर: भीड़ के हमले को लेकर डर के साये में मंत्री, घर के चारों ओर लगवाई कांटेदार बाड़

मणिपुर: भीड़ के हमले को लेकर डर के साये में मंत्री, घर के चारों ओर लगवाई कांटेदार बाड़

मणिपुर में गुस्साई भीड़ ने 16 नवंबर को कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की थी। छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्य के तीन मंत्रियों और नौ विधायकों के आवासों पर हमला किया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 22, 2024 15:38 IST, Updated : Nov 22, 2024 15:39 IST
मंत्री ने घर को बचाने...
Image Source : SOCIAL MEDIA मंत्री ने घर को बचाने के लिए लगवाए कंटीले तार

इंफाल: मणिपुर के एक मंत्री ने भीड़ के हमले से बचने के लिए इंफाल पूर्वी जिले में स्थित अपने पैतृक घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे का जाल तैयार करवाया है। साथ ही सुरक्षाबलों के लिए अस्थायी बकंर की भी व्यवस्था की है। मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुसिंद्रो मेइती के खुरई स्थित पैतृक घर पर 16 नवंबर को भीड़ ने हमला कर दिया था।

इलेक्ट्रिक ड्रिल और हथौड़ा लेकर आए थे आंदोलनकारी

मंत्री ने बताया कि पिछले साल तीन मई को हुए हमले के बाद से तीसरी बार 16 नवंबर को उनकी संपत्तियों पर हमला किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘अब मेरे घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ लगाना और इसे लोहे के जाल से सुरक्षित करना बहुत जरुरी है। प्रदर्शनकारी 16 नवंबर को आंदोलनकारी इलेक्ट्रिक ड्रिल और हथौड़ा साथ ले कर आए थे। उनका उद्देश्य आगजनी, लूटपाट और मेरी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना था।’’

गुस्साई भीड़ ने कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़

गुस्साई भीड़ ने 16 नवंबर को कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की थी। इस घटना का जिक्र करते हुए सुसिंद्रो ने बताया, ‘‘मैं उस दिन घर में मौजूद नहीं था। दोपहर के समय बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष आए और मेरे परिवार के सदस्यों ने उनसे बात की जिसके बाद वे चले गए।’’ मंत्री ने बताया, ‘‘शाम को करीब 6.30 बजे करीब 3,000 लोगों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की और गोलियां चलाईं। बीएसएफ के जवानों सहित सुरक्षा बलों ने मुझसे पूछा कि इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए, मैंने उनसे कहा कि भीड़ को कोई नुकसान न पहुंचाएं। हालांकि उन्हें तितर-बितर करने के लिए उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं।’’

3 मंत्रियों और 9 विधायकों के आवासों पर किया था हमला

मंत्री ने कहा कि यदि उपद्रवी हम पर हमला करते हैं तो हमें अपने जीवन और संपत्ति की रक्षा करने का संवैधानिक एवं कानूनी अधिकार है।’’ मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने 16 नवंबर को मणिपुर के तीन मंत्रियों और नौ विधायकों के आवासों पर हमला किया था। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

JDU विधायक के घर पर भीड़ ने किया हमला, लूट लिए 1.5 करोड़ रुपये के गहने

मणिपुर में लोगों की मिलेगी राहत, दी जाएगी 5 जिलों की कर्फ्यू में ढील

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Arunachal Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement