Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. अरुणाचल प्रदेश
  4. असम में 1800 करोड़ रुपये की लागत से 252 सरकारी स्कूलों का होगा पुनरुद्धार

असम में 1800 करोड़ रुपये की लागत से 252 सरकारी स्कूलों का होगा पुनरुद्धार

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि अधिकतर स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है और यह अगले साल तक पूरा हो जाएगा। खर्च के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हर स्कूल के निर्माण की लागत सात करोड़ रुपये से आठ करोड़ रुपये होगी। कुल व्यय 1,827 करोड़ रुपये है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 24, 2025 21:03 IST, Updated : Jan 24, 2025 21:03 IST
school
Image Source : FILE PHOTO स्कूल

गुवाहाटी: असम सरकार राज्य के प्रमुख ग्रामीण स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के उद्देश्य से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ऐसे 252 सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के लिए नई इमारतों का निर्माण कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ममता होजाई ने बताया कि पिछले साल बजट घोषणाओं के अनुसार 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 252 सरकारी स्थानीय स्कूलों का चयन किया गया है।

एक स्कूल के निर्माण की लागत 7-8 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘हम ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (RIDF) के अंतर्गत एक परियोजना के तहत इन स्कूलों के बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहे हैं। स्कूलों का चयन संबंधित विधायकों के सुझावों के अनुसार किया जाता है।’’ होजई ने कहा कि अधिकतर स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है और यह अगले साल तक पूरा हो जाएगा। खर्च के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हर स्कूल के निर्माण की लागत सात करोड़ रुपये से आठ करोड़ रुपये होगी। कुल व्यय 1,827 करोड़ रुपये है।’’

असम सरकार 2,369.86 करोड़ के कुल व्यय से 322 स्कूलों का करेगी कायाकल्प

असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2024-25 के बजट में राज्य भर के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एक पहल की घोषणा की थी। पिछले साल बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कहा था, ‘‘हमारी सरकार 2,369.86 करोड़ रुपये के कुल व्यय से राज्य के 322 स्कूलों का कायाकल्प करेगी।’’ हालांकि, होजाई ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि क्या इन स्कूलों में स्थानीय भाषा के माध्यम से ही पढ़ाई होगी या इनका उन्नयन कर यहां अब अंग्रेजी भाषा के साथ साथ माध्यम के रूप में दो भाषाओं में पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में सरकार समय आने पर निर्णय लेगी।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो शेयर करने वालों पर भड़के मणिपुर के सीएम, दे डाली ये चेतावनी

मणिपुर में अलग-अलग जगहों से दो उग्रवादी गिरफ्तार, इस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने की बात आई सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Arunachal Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement