मणिपुर में तीन दिन से बरामद हो रहे हथियार, M-16 राइफल और स्टेन गन सहित 12 मोर्टार जब्त
मणिपुर | 10 Oct 2024, 11:04 AMमणिपुर में तीन दिनों के भीतर भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद जब्त किया गया है। इसमें एक एम-16 राइफल भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने देसी हथियार भी जब्त किए हैं, जिनमें हथगोले और पिस्तौल शामिल हैं।