मणिपुर: थौबल में हथियार और गोला-बारूद जब्त, जिरिबाम में ग्राम प्रधान के दो फार्म हाउस जलाए
मणिपुर | 20 Oct 2024, 2:04 PMतलाशी अभियान के दौरान एक नौ एमएम पिस्तौल, चार हथगोले, एक डेटोनेटर और 12 कारतूस बरामद किए गए, इसके अलावा चार खाली मैगजीन, छह खाली कारतूस और एक ‘स्मोक ग्रेनेड’ भी जब्त किया गया।