असम में बाढ़ का कहर: 26 जिलों के लगभग 14 लाख लोग प्रभावित, 99 की मौत
असम | 12 Jul 2024, 11:25 PMबाढ़, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या 99 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 जिलों के 83 राजस्व सर्किल और 2,545 गांवों में 13,99,948 लोग प्रभावित हैं।