Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : रामपुरी चाकू की धार को किसने लगाया जंग? | Public Opinion | EP. 169
UP Election 2022 : रामपुरी चाकू की धार को किसने लगाया जंग?  | Public Opinion | EP. 169
10:59

UP Election 2022 : रामपुरी चाकू की धार को किसने लगाया जंग? | Public Opinion | EP. 169

Uttar Pradesh का Rampur अपनी राजनीतिक एवं सांस्कृतिक पहचान के लिए विश्वभर में जाना जाता है. रामपुर की पहचान यहां बनने वाले रामपुरी चाकुओं से भी है. यहां बनने वाले रामुपरी चाकू अपनी धार और बनावट के लिए बहुत मशहूर हैं. रामपुर में चाकू बनाने का यह काम पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है. लेकिन बीते कई सालों से रामपुरी चाकू अपनी पहचान खोता जा रहा है. समय के साथ आधुनिक हथियारों ने इसकी मांग को कम कर दिया है. बाजार में रामपुरी चाकूओं की मांग घटने से इसे बनाने वाले कारीगरों को आज अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. इस उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि हालात यहां तक पहुंच चके हैं कि आज कोई भी कारीगर अपने बच्चों को इस कला से दूर रखना चाहता है. क्योंकि उत्तर में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. सियासी दल वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं. ऐसे में 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है ' की टीम की रामपुर में चाकू बनाने वाले कारीगरों और इससे जुड़े कारोबारियों के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने इस काम के लगभग खत्म होने और इस काम को जारी रखने में उनको हो रही परेशानियों के बारे में अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Podcast

Advertisement