Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : प्रयागराज दक्षिण में BJP के नंदी फिर से खिलाएंगे कमल?
UP Election 2022 : प्रयागराज दक्षिण में BJP के नंदी फिर से खिलाएंगे कमल?
21:10

UP Election 2022 : प्रयागराज दक्षिण में BJP के नंदी फिर से खिलाएंगे कमल?

संगम नगरी प्रयागराज की South Assembly Seat पर कभी BJP की तूती बोला करती थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता Kesarinath Tripathi 6 बार इस सीट से विधायक बने. भाजपा ने इस सीट पर 1989 में अपनी जीत की शुरुआत की जो 2007 तक कायम रही. लेकिन 2007 में BSP प्रत्याशी Nand Gopal Gupta ने केसरीनाथ त्रिपाठी को हराकर इस सीट पर कब्जा कर लिया. 2012 में SP ने बसपा से यह सीट छीन ली थी. 2017 में भाजपा ने फिर से यहां वापसी करते हुए जीत हासिल की. इस बार नंद गोपाल नंदी ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. भाजपा ने एक बार फिर से नंद गोपाल नंदी पर भरोसा जताया है. प्रयागराज दक्षिण विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. क्षेत्र में करोबारी वर्ग की अधिकता है. इसके साथ मुस्लिम और ब्राह्मण मतदाता भी चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. इस बार प्रयागराज दक्षिण सीट से किस दल का उम्मीदवार जीतेगा इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Podcast

Advertisement